Home धर्म मड़ावरा के ब्र. राकेश भैया की इंदौर में होगी भव्य दीक्षा

मड़ावरा के ब्र. राकेश भैया की इंदौर में होगी भव्य दीक्षा

33
0

ललितपुर (विश्व परिवार)। मड़ावरा निवासी ब्र. राकेश जैन चौधरी की भव्य क्षुल्लक दीक्षा 8 मई 2025 को पट्टाचार्य 108 विशुद्धसागर जी महाराज के निर्देशन में इंदौर में होगी। विशाल संघ के सान्निध्य में प्रथमबार
श्रमणरत्न सुप्रभसागर जी महाराज इंदौर में भव्य दीक्षा देंगे। इस मौके पर अनेक आचार्य एवं विशाल संघ का सान्निध्य रहेगा।
उत्कर्ष समूह भारत (मुनि श्री सुप्रभसागर जी की प्रेरणा से स्थापित) के निर्देशक डॉ. सुनील संचय ने बताया कि राकेश चाचा श्रमणाचार्य 108 विशुद्धसागर जी महाराज की आज्ञा एवं निर्देशन से 2019 से मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज संघ में साधनारत हैं। अब दीक्षा होने जा रही है जिससे मड़ावरा जैन समाज में भारी हर्ष है, नगर से एक ओर गौरव जुड़ने जा रहा है।
मड़ावरा में उनकी बिनौली यात्रा और गोद भराई का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ब्र. राकेश भैया इंदौर से मड़ावरा पहुँच गए हैं।
8 मई को मड़ावरा से दीक्षा समारोह में सम्मिलित होने इंदौर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और परिजन पहुंचेंगे।
राकेश जैन जो चाचा के नाम से प्रसिद्ध हैं शुरु से धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए निरंतर व्रत और उपवास में संलग्न रहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here