Home दुर्ग निधन पश्चात सुरेंद्र कुमार गोधा का हुआ देहदान

निधन पश्चात सुरेंद्र कुमार गोधा का हुआ देहदान

45
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। जवाहर नगर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी गोधा परिवार ने अपने परिवार की परम्परा जारी रखते हुए सुरेंद्र कुमार गोधा के निधन के पश्चात उनके देहदान व नेत्रदान से द परिवारों को नया जीवन मिलेगा व दो नेत्रहीन अब प्रकृति को श्री गोध की आंखों से देख पाएंगे एवं देहदान से मेडिकल के छात्रों के अनुसंधान को मदद मिलेगी। गोधा परिवार की ओर से सत्येंद्र गोधा (भाई) श्रद्धा जैन-शैलेश जैन (पुत्री-दामाद), स्वीटी जैन-रिंकू जैन (पुत्री-दामाद), प्रतिभा जैन (पुत्रवधु), प्रेक्षा गोधा (पौत्री), महक गोधा (पौत्री) एवं समस्त गोधा परिवार की सहमति से देहदान व नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई। श्री गोधा के निधन का समाचार मिलते ही नव दृष्टि फाउंडेशन से राज आढ़तिया, कुलवंत सिंह भाटिया, रितेश जैन, मोहित अग्रवाल, मंगल अग्रवाल, राजेश पारख एवं सपन जैन पूरा समय उपस्थित रहे व सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग दिया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ. संदीप बाचकर, डॉ. उत्कर्ष बंसल, डॉ. संजना शर्मा, डॉ. सौम्या देवांगन एवं नेत्र सहायक विवेक कुमार ने नेत्रदान को पूर्ण किया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की एनाटॉमी विभाग की प्रमुख अंजलि वंजारी के निर्देश पर संदीप रिशबुड, हंसराज ने देहदान प्रक्रिया पूर्ण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here