Home दुर्ग सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर मे तत्काल हुआ राशन कार्ड व...

सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर मे तत्काल हुआ राशन कार्ड व श्रम कार्ड निराकरण

36
0
  • विधायक ने आयुक्त साथ सुशासन के समाधान शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को वितरण किये प्रमाण पत्र

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंर्तगत आज शासकीय कामकाज में पारदर्शिता तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सुशासन तिहार 2025 के तृतीया चरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन आज सुशासन तिहार के तहत मिले आवेदनों का समाधान करने शासकीय तिलक कन्या स्कूल में शिविर में लगाया गया।इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव,कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल में निरीक्षण कर अवलोकन कर समस्यों के निराकरण प्रकरणों की जानकारी। इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने आयुक्त सुमित अग्रवाल,एमआईसी सदस्य काशीराम कोसरे और पार्षदो के साथ समाधान शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस क्रम में आवेदन लेकर शिविर में पहुँचे हितग्राहियों का राशन कार्ड,श्रम कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र का आवदेन दिया तत्काल श्रम कार्ड,राशन कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया।प्रमाण पत्र मिलने से खुश होकर कहा मुझे निगम कार्यालय जाने की जरूरत ही नही पड़ी, समाधान शिविर में आवेदन करते ही प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान किया गया।
लाभान्वित हितग्राहियों ने समाधान शिविर के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।
बता दे कि सुशासन के समाधान शिविर में नगर निगम दुर्ग आज के सम्बंधित वार्ड के कुल आवेदन 408,निराकृत 359 शेष 49 के अलावा स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सलय आवेदन 8 निराकृत 8,महिला बाल विकास कुल प्राप्त आवेदन 20 निराकरण 20 किया गया।पशुधन विकास विभाग निरंक,आदिमजाति विकास विभाग निरंक,श्रम विभाग प्राप्त आवेदन 25 निराकृत 25,इसके अलावा समाज कल्याण विभाग प्राप्त आवेदन 4 निराकृत 4,कृषि विभाग आवदेन 1 निराकृत 1 सहित आबकारी विभाग प्राप्त आवेदन 2 वार्ड 56 बघेरा निराकृत 2,लोक निर्माण विभाग,उपसंभाग क्रमांक 1 दुर्ग प्राप्त आवेदन 71 निराकृत 71 किया गया।( सीएसपीडीसीएल ) बिजली विभाग कुल शिकायत 32 निराकृत 31 शेष 1,कुल मांग 108 निराकृत 108 शेष शून्य है।समाधान शिविर के अवसर पार्षद गोविंद देवांगन,गुलाब वर्मा,मनीष कोठारी,खालिक रिजवी, जिंतेंद्र ताम्रकर सहित कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,वीपी मिश्रा,सहायक अभियंता गिरीश दिवान, संजय ठाकुर,राजेंद्र ढाबाले,हरिशंकर साहू,विनोद मांझी,आरके बोरकर,अनिल सिंह, संजय मिश्रा,ईश्वर वर्मा,अभ्युदय मिश्रा,शशिकांत यादव, महिला बाल विकास अधिकारी अनिता सिंह सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here