उज्जैन (विश्व परिवार)। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर परिसर में आज दोपहर आग लगने से हडक़ंप मच गया। मंदिर के गेट नंबर एक के पास स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर बने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। कंट्रोल रूम से अचानक आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते धुआं फैल गया। धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
घटना की जानकारी मिलने पर उज्जैन कलेक्टर और एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे और स्थिति का जायजा लिया। एहतियात के तौर पर, प्रशासन ने मंदिर के गेट नंबर एक को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रभावित न हो और सुरक्षा बनी रहे।
अधिकारियों ने बताया कि इस आगजनी की घटना में फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच के बाद ही आग के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
गौरतलब है कि बाबा महाकाल मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में इस तरह की घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।