Home देश- विदेश सुप्रीम कोर्ट के 33 में से 21 जजों ने की अपनी संपत्ति...

सुप्रीम कोर्ट के 33 में से 21 जजों ने की अपनी संपत्ति सार्वजनिक, पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम

39
0
NEW DELHI, INDIA - JULY 18: Students and others display placards in the precinct of the Supreme Court during a hearing on the NEET paper leak case on July 18, 2024 in New Delhi, India. The Supreme Court asked the National Testing Agency (NTA) to publish the city and centre-wise results of the NEET UG by 12 noon on July 20, keeping the identity of the students masked. The next hearing will take place on Monday. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भारतीय न्यायपालिका में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट के 33 मौजूदा जजों में से 21 जजों ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है। इन 21 जजों में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना भी शामिल हैं। कोर्ट की वेबसाइट पर इन जजों की संपत्ति का विवरण अपलोड कर दिया गया है।
शेष जजों की संपत्ति का विवरण भी जैसे ही प्राप्त होगा, वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 को फुल कोर्ट मीटिंग में यह फैसला लिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। यह निर्णय मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में लिया गया था, जिसमें सभी जजों ने सहमति जताई थी।
बयान के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के जजों को न केवल पदभार ग्रहण करते समय अपनी संपत्ति की घोषणा करनी होगी, बल्कि भविष्य में कोई भी बड़ी संपत्ति अर्जित करने पर इसकी जानकारी भी मुख्य न्यायाधीश को देना अनिवार्य होगा। अब से जजों की संपत्ति का विवरण सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाएगा।
जिन 21 जजों ने अपनी संपत्ति घोषित की है, उनमें वे तीन जज भी शामिल हैं, जो भविष्य में मुख्य न्यायाधीश बनने वाले हैं। इससे पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here