Home छत्तीसगढ़ बैगा आदिवासियों की मौत पर सदन गरमाया, ‘गृहमंत्री इस्तीफा दो’ के नारे...

बैगा आदिवासियों की मौत पर सदन गरमाया, ‘गृहमंत्री इस्तीफा दो’ के नारे लगाते हुए में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक…

87
0

रायपुर (विश्व परिवार)। बैगा आदिवासियों की मौत के मामले में कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा मचाया. ‘राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की रक्षा करो’, ‘गृहमंत्री इस्तीफा दो’, ‘भाजपा सरकार होश में आओ’ के नारे लगाते हुए कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुंचे. गर्भगृह में धरने पर बैठ विधायक ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गाते रहे. इसके बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बैगा आदिवासियों की मौत मामले पर हंगामा हुआ. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. विपक्ष और पक्ष दोनों नारेबाज़ी करते रहे. पांच मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोबारा कार्यवाही शुरू हुई. इस बार पंडरिया भाजपा विधायक भावना बोहरा की आपत्ति से सदन गरमाया. कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने पंडरिया विधायक पर संरक्षण का आरोप लगाया. सत्ता पक्ष के विधायकों ने व्यक्तिगत आरोप लगाने पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. आसंदी ने हर्षिता बघेल के कथन को विलोपित करते हुए कहा कि उनका विवेक है कि वो माफी मांगे या नहीं मांगे. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा नए लोगों के लिए सीख है कि ऐसा न किया जाए. पक्ष और विपक्ष में बहस के बाद विधायक हर्षिता बघेल ने अपना कथन वापस लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here