Home मध्य प्रदेश रेड क्रॉस सेवा के साथ अपने अंदर की करूणा को प्रकट करे-...

रेड क्रॉस सेवा के साथ अपने अंदर की करूणा को प्रकट करे- कलेक्टर आदित्य सिंह

32
0
  • रेड क्रॉस सेवा सप्ताह में होंगे विभिन्न आयोजन-डा दीपक मिश्रा
  • कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रेडक्रास स्थापना दिवस कार्यक्रम किया तैयार

अशोकनगर (विश्व परिवार)। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का सेवा का अपना इतिहास रहा है सेवा के साथ हमारे अंदर करूणा भाव का होना बहुत जरूरी है हम मनीविय पक्ष को देखे जहां जैसी जरूरत हो हम उसे पूरा करेंगे जैसा कि मुझे वाताया गया सभी साथी विभिन्न सेवा संस्थानो के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं हम रेड क्रॉस के माध्यम से सेवा सप्ताह क्या पूरे वर्ष भर कार्य करें जहां मेरी जरूरत लगे हम उपल्ब्ध रहेंगे अभी अभी पिछले पखवाड़े में यहां ज्यान किया सेवा के क्षेत्र में रेड क्रॉस को कुछ अलग हटकर करना है इसमें आप सभी की मुख्य भूमिका होना चाहिए उक्त आश्य केउद्गार कलेक्ट्रेरेट सभागार में रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर आदित्य सिंह ने व्यक्त किए ।
कलेक्टर महोदय रेडक्रास से परिचय के साथ किया सम्मान
इसके पहले रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ दीपक मिश्रा ने रेडक्रास कार्यकारिणी का परिचय कराया इसके बाद जिलाधीश महोदय श्रीमान आदित्य सिंह का स्वागत सम्मान किया गया बैठक में चेयरमेन दीपक मिश्रा द्वारा सभी सदस्यों का परिचय कराया गया जिलाधीश महोदय कासम्मान सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि डॉक्टर जय मंडल सिंह यादव, संजय रघुवंशी, राजीव जाट, वाइस चेयरमैन डां हरवीर रघुवंशी कोषाध्यक्ष विपिन सिघंई नारायण प्रसाद शर्मा हरबंस जुनेजा विजय जैन धुर्र दिनेश जैन रामकुमार चौधरी विकास जैन बल्ली वेदराम लोधी अशोक जी शर्मा महेश जी शर्मा बालचंद जी नरवरिया डॉ राजकुमार शर्मा डॉक्टर आनंद मोहन दुबे रामकुमार ओझा आदि प्रमुख उपस्थित जनों ने स्मृति चिन्ह पट्टिका एवं माला द्वारा सभी ने सम्मान किया।
युवाओ को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा –विजय धुर्रा
विजय धुर्रा ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी सेवा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सेवाए देगी राजीव निर्भीक ने कहा कि हम ऐसे कार्यक्रम वना ये जिससे युवा जुड़ सके और संगठन की युवा इकाई को मजबूत किया जाये डॉ जय मंडल यादव ने कहा कि सर सभी समाजसेवी इस संस्था से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान व उपस्थिति है विपिन सिंघई ने कहा कि आज कल वाहन दुर्घटनाओ को देखते हुए वाहनो के परिचालन में सावधानी के प्रति जागरूक करना की आवश्यकता है।
समाज सेवा के लिए रेडक्रास सोसायटी अनुकरणीय
जिलाधीश महोदय ने कहा कि समाज सेवा के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्य अनुकरणीय हैं सभी समाज के सहयोग से रेड क्रॉस को मजबूत बनाएंगे समाज सेवकों का सहयोग करेंगे और सभी कार्यक्रम रेड क्रॉस सप्ताह के तो कार्यक्रम करने है इसी के साथ वर्ष भर कार्यक्रम तय करना है सभी समाजों को समरसता के साथ जोड़कर समाज सेवा के लिए नया आयाम देंगे रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉक्टर डी के भार्गव द्वारा रेड क्रॉस सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा रखी गई ।
शासकीय अस्पताल में सफाई से होगी शुरुआत
चेयरमैन डॉ दीपक मिश्रा ने सेवा सप्ताह के कार्यक्रम बताया गया जिसमें 8 मई को शासकीय अस्पताल के आसपास सफाई अभियान होगा जो सुबह 7:00 से 9:00 तक रहेगा, 9 मई को सुबह 9:00 वृद्धि आश्रम में स्वास्थ्य शिविर एवं वृद्धो को फल वितरण किया जाएंगे ,10 में को यातायात सुरक्षा के तहत मंडी कृषि मंडी में ट्राली में रेडियम पट्टी लगाई जाएगी, 11 में को शासकीय अस्पताल में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाएगा ,12 में को नशा मुक्ति स्वच्छता रैली निकाली जाएगी, 13 में को गोराघाट आदिवासी बस्ती में स्वास्थ्य सेवा शिविर जिसमें गर्भवती किशोरी बालिकाओं की जांच की जाएगी, 14 में को पॉलिटेक्निक ने कॉलेज में सुबह 11बजे रक्तदान शिविर होगा शाम 4:00 बजे समापन कार्यक्रम होगा जिसमें विशेष प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here