Home भोपाल NASA के मून मिशन के लिए भोपाल के वैज्ञानिक ने तैयार किया...

NASA के मून मिशन के लिए भोपाल के वैज्ञानिक ने तैयार किया लैंडर, लेगा चंद्रमा की तस्वीरें

94
0

HIGHLIGHTS

  • नासा लांच करेगा चंद्रमा के लिए मिशन
  • भाेपाल के युवा वैज्ञानिक ने बनाया लैंडर
  • लैंडर लेगा चंद्रमा की तस्‍वीरेंभोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल के युवा वैज्ञानिक डॉ. मधुर तिवारी ने नासा के चंद्रयान मिशन के सैटेलाइट लिए ‘नोवा-सी’ नामक लैंडर बनाया है। जिसको लेकर मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर उन्‍हें बधाई दी है।

    बता दे कि नासा द्वारा मून के लिए मिशन को लांच किया जाना है। इसके लिए डॉ. मधुर तिवारी ने नोवा-सी’ नामक लैंडर तैयार किया है। यह लैंडर ‘ईगलकैम’ नामक एक मिनी सैटेलाइट कैमरे से जुड़ा है। जो कि चंद्रमा पर उतरने के बाद तस्वीरें खींचेगा

    मध्‍यप्रदेश को आप पर गर्व है बेटे मधुर…

    अत्‍यंत हर्ष एवं प्रसन्‍नता का विषय है कि भोपाल के युवा वैज्ञानिक डॉ. मधुर तिवारी ने नासा के चंद्रयान मिशन के लिए “ईगलकैम सैटेलाइट” बनाकर मध्‍यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here