Home बिलासपुर कोटा सकरी में नए टीआई नियुक्त बिलासपुरछत्तीसगढ़ कोटा सकरी में नए टीआई नियुक्त By renuka sahu - May 8, 2025 34 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए तीन थाना प्रभारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के तहत कोटा और सकरी थानों में नए टीआई की नियुक्ति की गई है, जबकि एक थानेदार को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।