Home देश-विदेश पुंछ में भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा कायर पाक , अब...

पुंछ में भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा कायर पाक , अब तक 15 लोगों की मौत

38
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारी बेचैनी और बौखलाहट है। इसी बौखलाहट का नतीजा है कि पाकिस्तानी सेना ने बीती रात से ही जम्मू कश्मीर के पुंछ और तंगधार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (रुशष्ट) के पास स्थित रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भीषण गोलाबारी शुरू कर दी है। इस अकारण गोलाबारी में अब तक चार बच्चों सहित कम से कम 15 निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत हो गई है, जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।
यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जाने के तुरंत बाद शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि गोलाबारी से सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले में ही सभी नागरिकों की मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि 43 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की इस अंधाधुंध गोलाबारी से सीमावर्ती गांवों में दहशत फैल गई। लोगों को जान बचाने के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी या अपने गांवों के भीतर या सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों से भी भारी गोलाबारी की खबरें हैं। इस गोलाबारी में दर्जनों आवासीय मकानों और वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने गोलाबारी में मारे गए नागरिकों की पहचान बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33), मोहम्मद ज़ैन खान (10), उसकी बड़ी बहन जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रणजीत सिंह (48), शकीला बी (40), अमरजीत सिंह (47), मरियम खातून (7), विहान भार्गव (13) और मोहम्मद रफी (40) के तौर पर की है।
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी सीमा पार से हुई गोलाबारी में पांच नाबालिग बच्चों समेत 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि राजौरी जिले में तीन अन्य नागरिक जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में भी गोलाबारी के कारण कई घरों में आग लग गई। दोपहर तक सीमा पार से गोलाबारी की तीव्रता काफी अधिक रही और बाद में यह रुक-रुक कर जारी रही। यह गोलीबारी मुख्य रूप से पुंछ सेक्टर तक ही सीमित रही।
अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलाबारी के कारण घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने और बचाव कार्यों में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गोलाबारी की चपेट में पुंछ बस स्टैंड भी आ गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि छह और सात मई की मध्यरात्रि के दौरान पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपनी चौकियों से बिना उकसावे के गोलाबारी की, जिसमें भारी तोपों का इस्तेमाल भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here