Home धर्म धर्म, धर्मात्मा और धर्मायतनों की सुरक्षा एवं संरक्षण का संदेश लेकर निकली...

धर्म, धर्मात्मा और धर्मायतनों की सुरक्षा एवं संरक्षण का संदेश लेकर निकली नेमिनाथ गिरनार धर्म पद यात्रा

24
0
  • धर्माबिलंबियों ने भव्य अगुवानी के साथ स्वागत-अभिनन्दन किया।

ललितपुर (विश्व परिवार)। असि, मसि, कृषि, विद्या, वाणिज्य एवं शिल्प की शिक्षा समूचे विश्व को देने वाले जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक महामहोत्सव के पावन अवसर पर 23 मार्च 2025 से विश्व जैन संगठन के संयोजन में दिल्ली से शुरू हुई श्री नेमिनाथ गिरनार धर्म पद यात्रा का सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार को सुबह शुभ आगमन नगर में हुआ तो जैन धर्माबिलंबियों ने टेकरी हाइवे पहुँचकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा के साथ जिनशासन की धर्म ध्वजा को लहराते हुए भव्य अगुवानी की एवं वासुपूज्य दिगम्बर जैन नया मंदिर में स्वागत-अभिनन्दन किया। अहिंसा रजत रथ पर विराजमान 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का अभिषेक-शांतिधारा किया एवं दर्शन पूजन से श्रावक अभिभूत हुए। पद यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं ने 2 जुलाई को गिरनार जी पहुँचकर भगवान नेमिनाथ स्वामी के चरणों में निर्वाण लाडू समर्पित कर मोक्ष कल्याणक मनाने का आह्वान किया। इस मौक़े पर सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here