रायपुर (विश्व परिवार)। आईईडी ब्लास्ट में 3 कमांडो शहीद हुए है, मंत्री नेताम ने श्रद्धांजलि दी और X पोस्ट में लिखा, तेलंगाना के जंगलों में माओवादियों ने कायरता की चरम सीमा पार करते हुए ग्रेहाउंड्स पर कायराना हमला किया। IED ब्लास्ट में हमारे 3 वीर कमांडो — वी श्रीधर, एन पवन कल्याण और टी संदीप — राष्ट्रसेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। भारत माँ के इन सपूतों को कोटि-कोटि नमन। उनकी शहादत युगों तक प्रेरणा देती रहेगी। माँ महामाया से प्रार्थना करते हैं कि वो शहीदों के परिवारों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दें। साथ ही घायल जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। माओवादियों की यह कायराना हरकत केवल जंगलों में नहीं, हमारे धैर्य और संकल्प पर हमला है। इसका जवाब मिलेगा — निर्णायक और कठोर।