Home गरियाबंद गरियाबंद : रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प 24 फरवरी से

गरियाबंद : रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प 24 फरवरी से

95
0

ब्रम्हर्षि रामकृष्णनंद जी महाराज करेंगे शुभारंभ
त्रिवेणी संगम स्नान के लिए तीन विशेष पर्व

23 फरवरी 2024
गरियाबंद  (विश्व परिवार) – छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में आयोजित माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम में आयोजित रामोत्सव राजिम कुंभ (कल्प) मेला 24 फरवरी से शुरू होकर 08 मार्च तक चलेगा। त्रिवेणी संगम स्नान के लिए 24 फरवरी माघ पूर्णिमा, 04 मार्च जानकी जयंती और 08 मार्च महाशिवरात्रि को विशेष पर्व रहेगा। मेले का शुभारंभ 24 फरवरी को शाम 7 बजे आचार्य महामण्डलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रम्हर्षि रामकृष्णनंद जी महाराज, अमरकंटक करेंगे। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव एवं विजय शर्मा तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगे। इसी प्रकार विशेष अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा के सांसद श्री सुनील सोनी, महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नी लाल साहू, कुरूद विधायक श्री अजय चन्द्राकर, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, अभनपुर विधायक श्री इंद्रकुमार साहू, सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री जनक ध्रुव, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जिला पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर, जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, जनपद पंचायत अभनपुर की अध्यक्ष श्रीमती देवनंदनी साहू, जनपद पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष श्रीमती ज्येति ठाकुर, नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रोखा जितेन्द्र सोनकर, अध्यक्ष नर पलिका नवापारा श्री धनराज मध्यानी, अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद श्री अब्दुल गफ्फार मेमन, अध्यक्ष नगर पंचायत फिंगेश्वर एवं श्री जगदीश यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
राजिम कुंभ कल्प मेला में राष्ट्रीय संत पूज्य श्री असंग देव जी साहेब लखीमपुर खीरी, महंत श्री रामसुंदर दास जी महाराज अध्यक्ष श्री राजीवलोचन मंदिर, स्वामी श्री राजीव लोचन जी महाराज, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती जी, संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, महात्यागी बालयोगेश्वर श्री रामबालकदास जी महाराज डौण्डीलोहारा, संत श्री गोवर्धनशरण जी महाराज सिरकट्टी, ब्रह्मचारी इंदुभवानंद जी महाराज शंकराचार्य आश्रम, महंत सर्वेश्वर दास जी महाराज, महंत राजेश्वरानंद जी महाराज, संत श्री युधिष्ठिर लाल जी महाराज सदाणी दरबार, दण्डी स्वामी श्री सच्चिदानंदतीर्थ जी महाराज बिलासपुर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी नवापारा सेवा केन्द्र, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी हेमा बहन जी राजिम सेवा केन्द्र, संत श्री विचार साहेब जी कबीर आश्रम नवापारा एवं विशिष्ट साधु-सन्तों के सान्निध्य में शुभारंभ होगा।
उल्लेखनीय है कि महानदी के तट पर स्थित राजिम छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ है। इसे छत्तीसगढ़ का ’प्रयाग’ भी कहते हैं। यहाँ के प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर में भगवान विष्णु प्रतिष्ठित हैं। प्रतिवर्ष यहाँ पर माघ पूर्णिमा से लेकर शिवरात्रि तक एक विशाल मेला लगता है। यहाँ पर महानदी, पैरी नदी तथा सोंढुर नदी का संगम होने के कारण यह स्थान छत्तीसगढ़ का त्रिवेणी संगम कहलाता है। माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में श्री राजीवलोचन मंदिर, श्री कुलेश्वर महादेव, श्री महाप्रभु वल्लभाचार्य जी प्राकट्य स्थल चम्पारण, प्राचीन देवालयों के दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रद्धालु प्रतिदिन आनंद ले सकते हैं। प्रथम दिन प्रातः 4 बजे से विशेषपर्व स्नान से मेला का आगाज होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here