Home आरंग रीवा और कुकरा में ग्रामीणों ने पीपला की पहल को सराहा

रीवा और कुकरा में ग्रामीणों ने पीपला की पहल को सराहा

48
0
  • मूक पशुओं के लिए जलपात्र रखकर किया जलदान

आरंग (विश्व परिवार)। रविवार को स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधिगण ग्राम रीवा और कुकरा पहुंचकर गर्मी में मूक पशुओं के लिए जलदान मुहिम के तहत जलपात्र रखकर ग्रामीणों से जलदान कराया। साथ ही भीषण गर्मी में अपने-अपने घरों के सामने मूक पशुओं के लिए जलपात्र रखने की अपील की। जिससे कि घुमंतू पशुओं को गर्मी में सुलभता से जल मिल सके।ग्रामीणों ने पीपला की इस जलदान मुहिम का स्वागत करते हुए जलपात्र रखकर जलदान किया। साथ ही अपने अपने गांव में भी जगह जगह जानवरों के लिए जलपात्र रखने का संकल्प लिया।ग्राम रीवा के पूर्व सरपंच चंद्रप्रकाश साहू ने पीपला फाउंडेशन की इस पहल से प्रेरित होकर अपने गांव में 15 जगहों पर जलपात्र रखने का संकल्प लिया। वहीं ग्राम कुकरा में ग्रामीणो ने पीपला द्वारा चलाए जा रहे मूक पशुओं के लिए जलदान मुहीम की जमकर सराहना करते हुए जलदान किया।फाऊंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया जलदान मुहीम को ग्रामीण अंचलों में भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गांव गांव में लोग जल पात्र रखकर जलदान करने सहर्ष तैयार हैं। इसलिए फाउंडेशन अब इस मुहिम को आरंग के आसपास के गांवो में आगे बढ़ाने जोर दे रहें है।इस मौके पर फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,ईश्वरी प्रसाद साहू, समाजसेवी सीताराम साहू,रिखी धीवर सहित ग्राम रीवा व कुकरा के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here