रायपुर (विश्व परिवार)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवा रायपुर स्थित Mayfair Lake Resort परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री रामविचार नेताम भी उनके साथ मौजूद रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल की गई।
मंत्री रामविचार नेताम ने इस आयोजन की जानकारी x (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा कि यह आयोजन केवल पर्यावरण से जुड़ाव नहीं, बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए स्वच्छ, हरित और समृद्ध पृथ्वी के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनसेवा, सुशासन और प्रकृति प्रेम की त्रिवेणी बताया और कहा कि उनका जीवन व नेतृत्व सदैव जनकल्याण और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा है।
इस कार्यक्रम ने स्थानीय स्तर पर हरियाली बढ़ाने और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।