- वार्डों की समस्याएं आई सामने
रायपुर (विश्व परिवार)। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर के सामने सिंधु भवन में नगर निगम रायपुर के जोन 3 का समाधान शिविर आज सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गया। नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारीगण आमजनों की मांगों/ शिकायतों के त्वरित समाधान का कार्य कर रहे, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप शिविर में आमजनों की जनसमस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निदान के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तृतीय चरण के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम में कुल आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। अभी तक जोन क्रमांक 2 का शिविर शहीद स्मारक आयोजित किया गया था। इसके पहले दहीहांडी मैदान गुढिय़ारी में किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री आवास मकानों के नक्शा सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया गया, जिसमें विधायक राजेश मूणत भी शामिल थे। इसके पश्चात अब जोन क्रमांक का समाधान शिविर डीडीनगर सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में महापौर भी शामिल हो रही है। जोन क्रमांक 8 का टाटीबंध में होगा। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम नागरिकों की समस्याओं को हल कर रहा है।
सभी वार्डों में पेयजल समस्या की शिकायतें आ रही है। नगर में इस समय अलग-अलग टंकियों में पानी पूरी तरह से नहीं भर रही है, जिसके कारण नल धार का कम हो गया है।