Home देश- विदेश पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा : भारत की कार्रवाई में हुआ भारी नुकसान,...

पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा : भारत की कार्रवाई में हुआ भारी नुकसान, 11 पाक सौनिक ढेर; 78 घायल

35
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया था और दोनों तरफ से सैन्य टकराव की खबरें आई थीं। अब पाकिस्तान ने स्वयं इस टकराव में अपने सैन्य नुकसान की बात कबूल की है।
जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने का प्रण लिया था। बताया जा रहा है कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान में पनाह ले रहे कई खूंखार आतंकवादियों का सफाया करने का दावा किया गया।
भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी कथित तौर पर भारत पर हमला बोला। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए।
अब पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ने स्वयं इस नुकसान का कबूलनामा किया है। मंगलवार को जारी एक बयान में पाक सेना ने स्वीकार किया है कि हाल ही में दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढऩे के दौरान भारत की ओर से हुई कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए और 78 घायल हुए।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह सैन्य टकराव तब हुआ जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद का सफाया करने का संकल्प लिया और कथित तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here