Home छत्तीसगढ़ जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम टंहाकापार में तेंदुए का आतंक,...

जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम टंहाकापार में तेंदुए का आतंक, ग्रामीण घायल

131
0

कांकेर (विश्व परिवार)। चारामा वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टंहाकापार गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक तेंदुआ अचानक गांव में घुस आया। यह खूंखार तेंदुआ गांव के निवासी प्रदुम्न निषाद पर झपट पड़ा और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ गांव के बाहरी हिस्से से होते हुए रिहायशी इलाके में आ गया और खेत की ओर जा रहे प्रदुम्न निषाद पर अचानक हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा के मद्देनजऱ अपने घरों में ही रह रहे हैं और बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और यदि तेंदुए की कोई हलचल दिखाई दे, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here