Home आरंग गुल्लू और अकोली में 70 लोगों ने कराया नेत्र परीक्षण

गुल्लू और अकोली में 70 लोगों ने कराया नेत्र परीक्षण

35
0
  • 12 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा ऑपरेशन

आरंग (विश्व परिवार)। गुरुवार को सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन आरंग के संयोजन तथा ग्राम पंचायत गुल्लू तथा ग्राम पंचायत अकोली के तत्वावधान में बाजार चौक गुल्लू व अकोली में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने पहुंचकर नेत्र परीक्षण कराया। शिविर में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर की टीम पहुंचकर नेत्र परीक्षण किया।
मेडीकल टीम से रमेश कुलदीप ने बताया शिविर में दोनों गांव मिलाकर 70 मरीजों ने नेत्र की जांच कराया। जिसमें 30 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एमजीएम अस्पताल रायपुर, आपरेशन के लिए ले जाया गया। शिविर के आयोजन संयोजन में अहम् भूमिका समाजसेवी दिनबंधु पटेल, पीपला फाउंडेशन से महेन्द्र कुमार पटेल, हर्षा साहू सरपंच ग्राम पंचायत गुल्लू,योगेश्वर साहू उपसरपंच, पंचगण अशोक यादव भुनेश्वर साहू,अरविंद टंडन, धनेश्वर धीवर,हेमराज टंडन, केजूराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत अकोली की अहम् भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here