Home BUSINESS 5, 7 या 10 नहीं मार्च में में इतने दिन बंद रहेंगे...

5, 7 या 10 नहीं मार्च में में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

66
0

(विश्व परिवार)- मार्च का महीना त्योहारों के लिहाज से काफी अहम होता है. इस महीने में महाशिवरात्रि के साथ होली का त्योहार भी काफी अहम है. वहीं दूसरी ओर गुड फ्राइडे भी इसी महीने में आता है. इसका मतलब है इन तीन त्योहारों में पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. साथ ही कुछ राज्यों में होली का त्योहार एक बाद भी होता है. चापचार कुट और बिहार दिवस के मौके पर उन राज्यों और शहरों में बैंकों का अवकाश रहेगा. इसके अलावा इस बार 5 रविवार भी पड़ रहे हैं. वहीं दूसरे और चौथे रविवार को भी अवकाश रहता है. इसका मतलब है कि देश भर में बैंकों का अवकाश मार्च के महीने में 14 दिनों का रहने वाला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में किन दिनों में और किस वजह से बैंकों का अवकाश रहने वाला है.

देश में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

  1. 1 मार्च को चापचार कुट की वजह से मिजोरम के आईजोल शहर में बैंकों         का अवकाश रहेगा.
  2. 3 मार्च को रविवार को होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का       अवकाश रहेगा.
  3. 8 मार्च को महाशिवरात्रि की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का            अवकाश रहेगा.
  4. 9 मार्च को दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों        का  अवकाश रहेगा.
  5. 10 मार्च को रविवार को होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का      अवकाश रहेगा.
  6. 17 मार्च को रविवार को होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का      अवकाश रहेगा.
  7. 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर पूरे बिहार के बैंकों में अवकाश          रहेगा.
  8. 23 मार्च को चौथा शनिवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों        का अवकाश रहेगा.
  9. 24 मार्च को रविवार को होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का      अवकाश रहेगा.
  10. 25 मार्च को होली यानी दुल्हैंडी यानी रंग वाली होली के दिन देश के           अधिकतर राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा.
  11. 26 मार्च को याओसैंग सेकंड डे एवं होली के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल          और पटना में बैंकों का अवकाश रहेगा.
  12. 27 मार्च को होली के मौके पर बिहार के सभी शहरों में बैंकों का                 अवकाश रहेग़ा.
  13.  29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश              रहेगा.
  14. 31 मार्च को रविवार को होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों            का  अवकाश रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here