Home छत्तीसगढ़ ‘मेरा बाजार, स्वच्छ बाजार’ अभियान से फैल रहा स्वच्छता का संदेश, नगर...

‘मेरा बाजार, स्वच्छ बाजार’ अभियान से फैल रहा स्वच्छता का संदेश, नगर निगम रायपुर द्वारा 5 दिवसीय अभियान की शुरुआत

41
0

रायपुर (विश्व परिवार)। नगर निगम रायपुर द्वारा महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर शहर के व्यापारिक एवं बाजार स्थलों के लिए पांच दिवसीय स्वच्छता जागरुकता अभियान ‘मेरा बाजार, स्वच्छ बाजार’ की गुरुवार को शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत निगम के स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा जोन-3 के काली माता वार्ड-12 स्थित हाट बाजार में विभिन्न जागरुकता गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें हाट बाजार में सफाई मित्रों द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। व्यापारियों को गंदगी ना फैलाने और प्लास्टिक उपयोग पर स्पॉट फाइन कार्यवाही की जानकारी दी गई। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकने की जागरुकता के लिए पोस्टर लगाए गए।
‘झोला-बैंक’ से वितरित किए कपड़े के थैले:
अभियान के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों और आमजन को कपड़े के थैले उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया गया। ‘पहल महिला स्वसहायता समूह’ के झोला-बैंक में महिलाओं द्वारा बनाए गए कपड़े के थैले आमजन को वितरित किए गए। बैनर और तख्तियों के माध्यम से स्थानीय दुकानदारों व आमजन से डस्टबिन में कचरा डालने और गंदगी ना फैलाने जैसे संदेश दिए गए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सुशील मुडेस्टस, स्वच्छ भारत मिशन जोन-3 के नोडल अधिकारी नरेश साहू, वार्ड प्रभारी अंकिता सोनवर्षा, स्वच्छता निरीक्षक अब्दुल नफीस एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here