Home छत्तीसगढ़ 8 साल बाद फिर शुरू होगा स्काई वॉक प्रोजेक्ट, टेंडर प्रक्रिया पूरी,...

8 साल बाद फिर शुरू होगा स्काई वॉक प्रोजेक्ट, टेंडर प्रक्रिया पूरी, 37.75 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

43
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर का बहुप्रतीक्षित और लंबे समय से अधूरा पड़ा स्काई वॉक प्रोजेक्ट (फुट ओवर ब्रिज) एक बार फिर निर्माण की राह पर लौट आया है। करीब 8 वर्षों से ठप पड़े इस प्रोजेक्ट पर अब फिर से काम शुरू किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना को कांग्रेस सरकार के आने पर रोक दिया गया था। अब साय सरकार ने इसे पुरानी स्वीकृत डिजाइन के अनुसार पूरा करने का फैसला लिया है।
लोक निर्माण विभाग ने स्काई वॉक को पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। रायपुर की पी.एस.ए.ए. कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. को इस कार्य का ठेका मिला है। कंपनी ने इस काम के लिए अनुमानित लागत ?31.41 करोड़ से 20.17त्न ज्यादा कीमत यानी ?37.75 करोड़ में निविदा भरी, जिसे शासन से मंजूरी मिल चुकी है।
प्रोजेक्ट को उसी पुरानी डिजाइन के अनुसार बनाया जाएगा, जिसे पहले स्वीकृति मिली थी। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी की जाएगी, और यह काम तय समय सीमा और बजट के भीतर ही पूरा करना होगा। परियोजना को किसी अन्य को सबलेट नहीं किया जा सकेगा और न ही पावर ऑफ अटॉर्नी दी जाएगी।
गौरतलब है कि 2017 में इस स्काई वॉक प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी और 2019 तक इसका लगभग 70त्न काम पूरा हो चुका था। लेकिन नई सरकार आने के बाद इसे रोक दिया गया। इसके बाद एक सुझाव समिति का गठन किया गया, जिसने केवल चर्चा की, लेकिन निर्माण के संदर्भ में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।
इस बीच अधूरे ढांचे की हालत खराब होती गई। कभी पिलर्स पर वर्टिकल गार्डन लगाए गए, कभी पेंटिंग की गई, लेकिन निर्माण आगे नहीं बढ़ा। अब सरकार के नए फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि राजधानी रायपुर को जल्द ही उसका बहुप्रतीक्षित स्काई वॉक मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here