रायपुर (विश्व परिवार)। हॉस्पिटैलिटी शिक्षा के क्षेत्र में अकादमिक और उद्योग के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, श्री दवाड़ा विश्वविद्यालय, नवा रायपुर ने दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय होटल चेन — कोर्टयार्ड बाय मैरियट और हयात — के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
समझौता समारोह के दौरान कोर्टयार्ड बाय मैरियट की ओर से मनोज उपाध्याय (एचआर मैनेजर) और सुश्री रोमा रोज़लाइन (एचआर एक्जीक्यूटिव) उपस्थित रहे। वहीं, हयात होटल की ओर से श्री कपिल मल्होत्रा (जनरल मैनेजर) और अरुणव सरकार (असिस्टेंट एचआर मैनेजर) ने MoU पर हस्ताक्षर किए।
श्री दवाड़ा विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. वरुण गंजीर (परीक्षा नियंत्रक) और सुश्री निकिता यादव (सहायक प्राध्यापक, होटल प्रबंधन) ने MoU में भाग लिया।
इन साझेदारियों का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उत्कृष्ट इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करना है। यह पहल विश्वविद्यालय की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने और वैश्विक होटल उद्योग के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चिन्मय दवाड़ा ने कहा, “यह समझौता हमारे छात्रों के लिए एक नया क्षितिज खोलेगा। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित हों और इंडस्ट्री में अग्रणी भूमिका निभाएं।”
महानिदेशक डॉ. चार्मी दवाड़ा ने अपने संदेश में कहा, “हमारा उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि छात्रों को ऐसे व्यावहारिक अनुभव देना है जिससे वे आत्मनिर्भर और पेशेवर बन सकें। इन समझौतों से उन्हें वह मंच मिलेगा जिसकी आज के प्रतिस्पर्धी युग में आवश्यकता है।”
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस अवसर पर यह भी कहा कि इस प्रकार की साझेदारियाँ संस्थान को मध्य भारत में हॉस्पिटैलिटी शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा रही हैं।