Home छत्तीसगढ़ रायपुर में लगातार हो रहे सडक़ हादसों के विरोध में कांग्रेस ने...

रायपुर में लगातार हो रहे सडक़ हादसों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

27
0
  • स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर में लगातार हो रहे सडक़ हादसों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने तेलीबांधा चौक पर एकत्र होकर चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पूर्व विधायक उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को ही तेलीबांधा चौक पर एक युवती की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई, लेकिन शासन-प्रशासन केवल मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से इस क्षेत्र में सडक़ हादसों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए न तो स्पीड कंट्रोल की व्यवस्था की गई है और न ही सडक़ सुरक्षा के उपाय किए गए हैं।
उपाध्याय ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले एक्सप्रेस वे पुल के नीचे एक बेकाबू वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसी क्षेत्र में अग्रसेन सालासार धाम चौक पर भी एक बच्ची की जान जा चुकी है।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि तेलीबांधा चौक पर जल्द से जल्द मानक मापदंड के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, ताकि वाहनों की गति पर नियंत्रण हो सके और हादसों से बचा जा सके।
विकास उपाध्याय ने दावा किया कि वर्ष 2024 में पूरे छत्तीसगढ़ में 14,853 सडक़ हादसे हुए, जिनमें 6,752 लोगों की मौत और 12,573 लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट पूरी तरह विफल हो चुका है। 2025 की शुरुआत में भी हादसों की दर लगातार बढ़ रही है।
उपाध्याय ने खरोरा की हालिया दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही और अवैध तरीके से बनी गाडिय़ों की वजह से दर्जनों लोगों की जानें गईं। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह लोगों की जान की कीमत को समझे और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
प्रदर्शन में विकास उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें गिरेवाल मैडम, अजय सिंह, मनोज परासर, गोपाल उगरा, शुभांकर शर्मा, शैलेष मुंदड़ा, पीयूष रावटे, उधोराम वर्मा, इदरिश गांधी, कमलाकांत शुक्ला, गौरीशंकर दुबे, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमौर, श्रीनिवास शीनू, तारीख खान गिन्नी, अमित शर्मा मोन्टा, राहुल शारदा, संजय पाठक, मन्नू बाजपेयी, कुलदीप ध्रुव, अभय ठाकुर, रूपेश साहू, पिंकी बाग, भास्कर दुबे और शिवा खंडेलवाल प्रमुख थे।

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here