- पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
बेंगलुरु (विश्व परिवार)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 58वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के रास्ते अभी खुले हुए हैं. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी जहां दूसरे स्थान पर काबिज है जबकि केकेआर छठे नंबर पर है. प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना करेगी. इस सीजन में आरसीबी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और 11 मैचों में से 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैच गंवाए हैं. आरसीबी के फिलहाल 16 अंक हैं, अगर आज केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी जीत दर्ज करती है तो वह आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. आज आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर केकेआर पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ का टिकट कटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है. दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कमान वाली केकेआर की टीम अगर आज का मैच गंवा देती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. केकेआर ने अब तक 11 मैच खेले हैं, 5 जीत और एक रद्द मैच के साथ उसके 11 प्वाइंट्स हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए केकेआर को बचे हुए अपने दोंनों मैचों में जीत दर्ज करने के अलावा दूसरे नतीजों पर भी निर्भर होना पड़ेगा. ऐसे में आज आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमें अब तक 35 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 20 मैचों में केकेआर ने जीत हासिल की है. वहीं, आरसीबी ने 15 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में भी केकेआर का दबदबा रहा है और उसने 4 बार जीत का स्वाद चखा है. वहीं, आरसीबी को सिर्फ 1 बार जीत मिली है. हालांकि, इस सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने केकेआर को उसके घर में हराया था।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ी पारियां खेल सकते हैं. इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी हैं और आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, ऐसे में बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठाते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी में अधिकतर मौकों 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से बनता है, ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद की जा रही है. यहां कप्तान टॉस जीतकर आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
जैकब बेथेल / फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी / जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा