देहरादून (विश्व परिवार)। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें डॉक्टर सहित कुल 5 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है।
बीते दिनों उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 6 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं, ताजा हेली हादसा केदारनाथ धाम में हुआ है। जहां हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई। लेकिन गनीमत रही कि हेली में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश का हेली मरीजों को लेने केदारनाथ गया था। लेकिन इस दौरान हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई।