Home छत्तीसगढ़ भीषण सड़क हादसे में दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि,परिजनों को मिली आर्थिक सहायता,शोक की...

भीषण सड़क हादसे में दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि,परिजनों को मिली आर्थिक सहायता,शोक की इस घड़ी में शासन–प्रशासन साथ खड़ा

45
0
  • सिर्फ विधायक नहीं, संवेदनशील जनप्रतिनिधि की भूमिका में दिखे गुरु खुशवंत साहेब जी
  • हर दुःखी परिवार तक पहुंचकर दिया विश्वास — आप अकेले नहीं हैं, हम आपके साथ हैं।
  • दुर्घटना में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने परिवारजनों के दुख को साझा किया
  • पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं — गुरु खुशवंत साहेब
  • शासन की ओर से किए गए राहत कार्यों में उन्होंने संवेदनशीलता और तत्परता को सराहा

आरंग/रायपुर (विश्व परिवार)। 11 मई 2025 को एक अत्यंत हृदयविदारक एवं दुखद सड़क दुर्घटना में 13 निर्दोष जनों की असमय मृत्यु हो गई। यह हादसा न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि समूचे देश को शोकाकुल कर गया। इस दुःखद घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनमें से 3 ग्राम चटौद एवं 1 ग्राम नगपुरा, आरंग विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे। आपको बता दे ग्राम चटौद से बाना षष्ठी कार्यक्रम में गए हुए थे वापसी समय बंगोली खरोरा के पास यह हादसा हुआ था जिसमें 13 लोगों की मृत्यु और करीब 17 लोग है.इस त्रासदी ने अनेकों घरों को सूना कर दिया और परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई। घटना की भयावहता को देखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शोक संदेश जारी किया तथा प्रत्येक दिवंगतजन के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2–2 लाख रुपये एवं घायलों के इलाज हेतु 50–50 हजार की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा भी इस हादसे को लेकर गहरा दुःख प्रकट किया गया।
राज्य सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इस दुर्घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दिवंगतों के परिजनों को 5–5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50–50 हजार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जी का यह संवेदनशील निर्णय इस संकट की घड़ी में शासन की तत्परता और मानवीयता का प्रमाण है। आज मृतकों के संबंधित परिजनों को यह सहायता राशि उनके निवास स्थान पर जाकर ससम्मान सौंपी गई। इस दौरान गुरु साहेब जी के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें।शासन की यह पहल न केवल आर्थिक संबल है, बल्कि यह विश्वास दिलाने का प्रयास है कि इस कठिन समय में शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
मैं, गुरु खुशवंत साहेब, आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन का उपाध्यक्ष होने के नाते, इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। यह क्षण अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। हम सभी शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं और परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here