Home छत्तीसगढ़ एनएमडीसी की खदान को निजी कंपनी को बेचने के विरोध में कांग्रेस...

एनएमडीसी की खदान को निजी कंपनी को बेचने के विरोध में कांग्रेस की बचेली से निकलेगी 26 को रैली

39
0

रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि एनएमडीसी की बचेली स्थित लौह अयस्क खदान को एक निजी कंपनी को बेचने के विरोध में कांग्रेस द्वारा बचेली से दंतेवाड़ा तक एक रैली 26 मई को निकाली जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि बैलाडिला में अलग-अलग खदानें हैं। जिनसे लौह अयस्क निकाला जाता है। यह उच्च क्वालिटी का अयस्क है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की इन खदानों को निजी कंपनी को दे दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत के केन्द्रीय मंत्री नक्सलवाद को समाप्त करने के बहाने छत्तीसगढ़ बार-बार आ रहे हैं। उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लौह खदानों को बेचना है। गुजरात स्थित इस कंपनी के मालिक सत्ता के काफी करीबी है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि यहां छत्तीसगढ़ का दोहन किया जा रहा है। हम इस अन्याय के विरूद्ध संघर्ष करेंगे। इस रैली में बस्तर के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य नेता शामिल होंगे। यह रैली बचेली से शुरू होकर दंतेवाड़ा आएगी तथा 4 दिन पश्चात 30 मई को समाप्त हो जाएगी। इस रैली को सफल बनाने के लिए दीपक बैज शीघ्र जगदलपुर रवाना होने वाले हैं। यहां उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट कल शाम को ही दिल्ली चले गये हैं, वे संविधान बचाओं रेली में भाग लेने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here