Home छत्तीसगढ़ ’’मैक में महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं’’

’’मैक में महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं’’

44
0
  • ’’महिलाओं ने हासिल की डिजिटल मार्केटिंग, साइबर क्राईम की जानकारी’’

रायपुर (विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर में प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण कक्षाएं जिसे मैक साॅलिटेयर भी कहा जाता है । इस वर्ष एक बैच में 15 अप्रेल्र से 30 मई तक शाम 4ः00 से 5ः30 तक प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित किया गया है।
मैक साॅलिटेयर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं।
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का लाभ उठा रही महिला प्रतिभागीयों को बीते दिनों प्रशिक्षक के रूप में एस.आई. अपराजिता सिंह राणा ने साइबर अपराध के बारे में सिखाया जिसमें विशेषतः किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी शामिल है,
प्रशिक्षक के रूप में सुश्री नेहा जैन ने हेयर स्टाइल के बारे में सिखाया जिसमें लांग-शाॅर्ट, बन हेयर स्टाइल, स्ट्रेट लुक, फ्लाॅवर सटाइल, पोनी हेयर स्टाइल आदि शामिल हैं एवं प्रशिक्षक के रूप में वरिष्ठ प्रबंधक एच.डी.एफ.सी म्यूचुअल फंड सुश्री मीनाश्री त्रिपाठी द्वारा बजट बनाने और बचत करने की कला, स्मार्ट तरीके से खर्च करना सिखाया।
मैक में हो रहे निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं में प्रशिक्षक के रूप में अमोल देवांगन ने सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग से जुडे जानकारी जिसमें वेबसाइट, ईमेल,सर्च इंजन एवं सोशल मार्केटिंग विशेष रूप से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर लोगों से जुड़ने और अपने ब्रांड को बढ़ावा देना सिखाया। इस प्रकार सभी प्रशिक्षको ने महिला प्रतिभागीयों को बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षित किया।
इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं जिसे मैक साॅलिटेयर के नाम से भी जाना जाता है जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास को सर्वोपरि माना जाता है, जिसमें किसी भी पृष्ठभूमि की कोई भी महिला इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकती है इसमें औपचारिक समापन समारोह का भी भव्य आयोजन किया जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here