Home छत्तीसगढ़ कॉस्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कॉस्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

40
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कालड़ा बर्न एन्ड प्लास्टिक सर्जरी सेण्टर पचपेढ़ी नाका रायपुर में कॉस्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी से से जुडी जानकारी साझा करते हुए प्लास्टिक सर्जन डॉं सुनील कालड़ा ने बताया की कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी,और उपचार को लेकर लोगो में अभी भी जागरूकता का अभाव है,जबकि यह हर घर की आवश्यकता है।हम महीने में दो बार लोगो अवेयर करने के लिए यह प्रोग्राम कराते हैं ताकि कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी से संबधित जानकारी समाज के उन लोगो तक पहुँच सके जो जानकारी के अभाव में सामान्य जीवन व्यतीत नहीं कर पा रहे है,अस्पताल में निःशुल्क योजनाए खासतौर पर ट्रांसजेंडर्स के लिए और स्माइल ट्रेन के अंतर्गत कटे फटे होठ तालु वाले बच्चो के लिए निःशुल्क योजना निरंतर चलाई जा रही है। अवेयनेस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में हाउस वाईफ,ब्यूटी पार्लर एवं सेलून संचालक सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।रायपुर सहित अन्य छत्तीसगढ़ के जिलों से लोग आकर कार्यक्रम में शामिल होते है और जानकारी लेकर लोगो को जागरूक करते है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सुनील कालड़ा,डॉ हार्दिक कालड़ा ,डॉ कृति कालड़ा एवं हॉस्पिटल प्रबंधक उषा साहू,अतुल श्रीवास्तव सहित प्रीती साहू,राजकुमारी केशी ,तपस्या लिहारे,लक्ष्मी पाल,शालिनी लिहारे सुमी जंघेल,नूतन साहू,धनेश्वरी साहू ,नूतन साहू,बिमला साहू,अंजलि मचखण्डे,अतेंद्र सेन,अम्बा साहू,अनीता राजपूत,गीता साहू,प्रीती साहू,ललिता पटेल,कामिनी साहू,बिशेषरी साहू,दुलेशरी साहू,तिलेश्वरी साहू आदि शामिल हुवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here