Home छत्तीसगढ़ रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेने...

रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेने प्रभावित

44
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। गूड्स ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है, मौके पर रेलवे अधिकारी, जीआरपी सहित तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद है। रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने घटना की पुष्टि की है।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी डिरेल होने के बाद हडक़ंप मच गया। जांच के लिए सेफ्टी टीम मौके पर मौजूद है। डिब्बे को पटरी से हटाने सहित राहत काम शुरू किया जा रहा है। मालगाड़ी नागपुर डिवीजन के आंध्र से लोड हुआ था। डिब्बों में आयरन और लोह अयस्क भरा हुआ था।
कई ट्रेनें हो सकती है प्रभावित
रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही ये घटना हुई है। मालगाड़ी प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी थी, इसी दौरान ट्रेन के पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए। फि लहाल राहत कार्य जारी है, इस दौरान कई ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती है।
ट्रैक क्लियर करने का काम जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here