रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित प्रदेश के 5 स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. इन स्टेशनों में डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन शामिल. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. उरकुरा स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।