Home छत्तीसगढ़ नक्सली नेता वसवराजू की मौत पर कांग्रेस को भरोसा नहीं, सिंहदेव बोले-अभी...

नक्सली नेता वसवराजू की मौत पर कांग्रेस को भरोसा नहीं, सिंहदेव बोले-अभी मौत की पुष्टि बाकी

35
0

रायपुर (विश्व परिवार)। नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, नक्सली नेता वसवराजू के मारे जाने की चर्चाएं जरूर हैं, लेकिन जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। हालांकि बस्तर आईजी रेंज इसकी पुष्टि कर चुके हैं।
नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि नक्सली नेता वसवराजू के मारे जाने की चर्चाएं जरूर हैं, लेकिन जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती। तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। हालांकि बस्तर आईजी रेंज ने कंफर्म कर चुके हैं। सिंहदेव, जो जानकारी अभी तक आई है, उसके अनुसार आईजी बस्तर रेंज ने पुष्टि की है कि 27 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, इसके अलावा, मीडिया के माध्यम से मुझे भी कुछ स्रोतों से ऐसी सूचना मिली है कि शायद वसवराजू भी मारा गया है, लेकिन यह जानकारी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं है।
अबूझमाड़ क्षेत्र में ऑपरेशन, टूटी नक्सलियों की कमर
नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में करीब 50 घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। सुरक्षाबलों के शौर्य के लिए छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने बधाई दे चुके हैं। इस ऑपरेशन को डीआरजी यूनिट बड़ी भूमिका निभाई। मुठभेड़ के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा।
सीएम साय का ट्वीट
सीएम पर साय ने एक्स पर लिखा, जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद, पीएम मोदी के नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संकल्प के अनुसार, नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान जारी है। मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट की रिपोर्ट में फंसी भाजपा
तृणमूल कांग्रेस पर कलकत्ता हाईकोर्ट की रिपोर्ट पर सिंहदेव ने कहा,
वहीं, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कलकत्ता हाईकोर्ट की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के हवाले से भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिंहदेव ने कहा, भाजपा खुद फंस गई है, जो दर्दनाक हादसा पहलगाम में हुआ, उसके बाद मिट्टी में मिला देंगे, पीओके ले लेंगे, जैसे मीडिया गॉशिप से देश की जनता की भावनाएं बहुत भडक़ गईं।
नॉन-प्रॉफिट कंपनी से कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं कमा सकता
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 142 करोड़ रुपए के अपराध की आय से लाभ उठाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा, नॉन-प्रॉफिट कंपनी यंग इंडियन के तहत कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत लाभ नहीं कमा सकता। बता दें, कंपनी में राहुल गांधी व सोनिया गांधी की शेयर होल्डिंग 38-38 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here