Home देश-विदेश देश में 26 हजार करोड़ के विकास कार्यों का बीकानेर में लोकार्पण,...

देश में 26 हजार करोड़ के विकास कार्यों का बीकानेर में लोकार्पण, पीएम मोदी बोले—करणी माता के आशीर्वाद से मजबूत हो रहा विकसित भारत का संकल्प

58
0

बीकानेर (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प और अधिक मजबूत हो रहा है।देशभर के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, लेफ्टिनेंट गवर्नर्स और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति और लाखों लोगों की ऑनलाइन भागीदारी के बीच प्रधानमंत्री ने बीकानेर की धरती से विकास का नया संकल्प दोहराया।
26000 करोड़ की विकास परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने बताया कि थोड़ी देर पहले बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, जो आधुनिक भारत की नींव को और अधिक मजबूत करेंगे। उन्होंने राजस्थान सहित देशभर के नागरिकों को बधाई दी।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर 6 गुना ज्यादा निवेश
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ‘महायज्ञ’ चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सडक़ों, एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों और अन्य ढांचागत संरचनाओं के निर्माण पर सरकार पहले की तुलना में छह गुना अधिक निवेश कर रही है।
विकास के प्रतीक बने नए ब्रिज और ट्रेन नेटवर्क
प्रधानमंत्री ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बन रहे आधुनिक ब्रिज और ट्रेन नेटवर्क का जि़क्र करते हुए कहा— उत्तर में बृजेश ब्रिज, पूर्व में असम का बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई का समंदर पर बना अटल सेतु और दक्षिण में बम बम ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट आज भारत की नई पहचान बन रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनों के ज़रिए देश का रेल नेटवर्क आधुनिक हो रहा है। आज करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं, जिससे दूरदराज़ के क्षेत्रों तक आधुनिक रेल सेवाएं पहुंच रही हैं।
देशवासियों को प्रधानमंत्री की बधाई
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा—मैं राजस्थान के मेरे भाई-बहनों को, और देशवासियों को इन विकास कार्यों के लिए दिल से बधाई देता हूं। ये परियोजनाएं नए भारत की नींव मजबूत करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here