- दीनदयाल ऑडिटोरियम जीई मार्ग में शामिल होंगे विधायक महापौर
- जोन क्रमांक 5 और 6 का के लिए शिविर 26 को
रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी में नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में प्राप्त मांगों और शिकायतों के समाधान के लिए शिविर लगाया जा रहा है। जोन क्रमांक 7 के नागरिकों की समस्या और निराकरण के लिए दीनदयाल ऑडिटोरियम जीई रोड में समाधान शिविर 23 मई को आयोजित किया जाएगा। जिसमें विधायक राजेश मूणत, महापौर सहित अन्य अधिकारी एवं जोन अध्यक्ष शामिल होंगे। ज्ञात रहे जोन क्रमांक 5 और 6 का भी सुशासन तिहार कतिपय कारणों से स्थगित कर दिया गया था। अब यह शिविर 26 मई को होगा।
नगर निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में लगभग 1 माह में प्रथम चरण में प्राप्त आम जनता की मांगों और शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समाधान करने का कार्य अत्यंत तेज गति से प्रतिदिन नियमित किया गया. रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त विश्वदीप के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार 31 मई के अंतर्गत समाधान शिविर लगाकर सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण आवेदकगणों को उनके आवेदन पर की गयी समाधान की कार्यवाही की जानकारी देने और विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों को जानकारी देने का जोनवार क्रम जारी है, ताकि पात्र हितग्राहीगण केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लाभदायी योजनाओं से सहजता और सरलता से वांछित तौर पर पूर्ण लाभान्वित हो सकें. इसके अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोनवार क्रमवार तरीके से रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों में विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किये जाने का क्रम जारी है। इस क्रम में नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 7 के तहत 23 मई को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जीई मार्ग, जोन 5 के तहत 26 मई को महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन अश्वनी नगर सुन्दर नगर, जोन 6 के तहत 26 मई को शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर टिकरापारा, जोन 8 के तहत 27 मई को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध, जोन 9 के तहत 28 मई को नवनिर्मित गारमेंट फैक्ट्री के भीतर मोवा रायपुर, जोन 10 के तहत 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।