- चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी जी से की आत्मीय मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
रायपुर (विश्व परिवार)। आज औषधि वाटिका एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, रायपुर कार्यालय पहुंचकर चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी से आत्मीय मुलाकात की।
इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त चेंबर अध्यक्ष को नए दायित्व के लिए बधाई और सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी साथ ही अपनी समस्याओं और सुझावों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
चेंबर अध्यक्ष ने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप सभी के विश्वास और समर्थन के कारण ही चेंबर को मजबूती मिलती है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चेंबर पूरी ताकत के साथ न केवल सभी समस्याओं के जल्द समाधान का प्रयास करेगा बल्कि आप सभी साथियों को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए सदैव सबके हित में कार्य करता रहेगा।
चर्चा में चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी जी के साथ औषधि वाटिका एसोसिएशन से नरेन्द्र हरचंदानी जी (अध्यक्ष), राजेश गुरनानी जी, राकेश ओचवानी जी, पंकज जैन जी, टिंकू लालवानी जी, अमित छाबड़ा जी, धर्मपाल गवालानी जी, गुलाब साहू जी, महेश नत्थानी जी और राम मूलवाणी जी शामिल हुए।