Home छत्तीसगढ़ अमरजीत ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला

अमरजीत ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला

73
0
  • उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक हॉस्टल का भी उद्घाटन किया

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि विष्णुदेव साय सरकार में जिम्मेदार, गंभीर और समर्पित कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर दायित्व दिया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि ऊँचाई पर पहुंचना कठिन होता है, और उस ऊँचाई पर बने रहना उससे भी कठिन होता है। श्री शर्मा प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के गुरुवार को राजधानी स्थित अटलबिहारी वाजपेयी सभागार (मेडिकल कॉलेज परिसर) में पदभार ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री जी ने अल्पसंख्यक आयोग के हॉस्टल का उद्घाटन भी किया।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा को बधाई देते हुए कहा कि कुछ लोग पद से सुशोभित होते हैं, परंतु अमरजीत छाबड़ा जैसे कर्मशील व्यक्ति से यह पद सुशोभित होगा।अमरजीत छाबड़ा सबको साथ में लेकर कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि कर्मठ कार्यकर्ता श्री छाबड़ा के कार्यकाल में आयोग द्वारा नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे।
इस दौरान आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन के आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आज मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, मैं उसे ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सभी तक पहुंचें, इस दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सभी वर्गों को साथ में लेकर हम देश और प्रदेश को विकसित बनाने में अपना सहयोग दें। केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रमों को पूरा करने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक राजेश मूणत, धरम लाल कौशिक, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संपत अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, प्रदेश मंत्री, संदीप शर्मा, चंदुलाल साहू, प्रहलाद रजक, लोकेश कावड़िया जितेंद्र कुमार साहू, मोना सेन, विकास मरकाम, राम प्रताप सिंह, शालिनी राजपूत, केदार गुप्ता, अनुराग सिंह देव, हर्षिता पांडेय, रमेश सिंह ठाकुर, सूर्यकांत राठौर, वर्णिका सिंह, श्रीनिवास मद्दी, अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here