पथरिया (विश्व परिवार)। कहते है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है । कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है दमोह जिले का पथरिया नगर के किराना व्यापारी दिनेश जैन पारले की बेटी श्रुति जैन ने । जिन्होंने भारतीय वन सेवा (आईएफएस ) यूपीएससी में 95 वी रैंक पाकर गुरुजन, परिवार, नगर, जैन समाज का नाम रोशन किया।
श्रुति जैन के परिवार में माता – पिता दिनेश – संध्या जैन
भाई संभव हैं । आपकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा पांच तक पथरिया में हुई । पढ़ने में अत्यधिक रुचि होने के कारण श्रुति का नवोदय विद्यालय हटा में चयन हो गया और बारहवीं तक अध्ययन कर भोपाल के कॉलेज एन आई टी भोपाल इंजीनियरिंग से स्नातक तक पढ़ाई की, फिर कुछ बड़ा करने की ललक के सिविल सर्विस की तैयारी प्रारंभ कर दी जिसके लिए उनका चयन जैन समाज की बड़ी संस्था जीतो संस्थान जयपुर और दिल्ली में 3 वर्ष तक पूरी शिद्दत से यूपीएससी में चयन होनी की कसम खा ली । फिर क्या था लक्ष्य की प्राप्ति मई 2025 में पूर्ण हो गई ।
श्रुति नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर तक बास्केट बाल खेलने गई । श्रुति अपनी सफलता का श्रेय परम पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ, अपने माता – पिता और गुरुजनों को देती है । साथ ही वन एवं पर्यावरण , वन्यजीवों के संरक्षण में यथा संभव प्रयास करने की प्राथमिकता व्यक्त की ।
श्रुति की इस उपलब्धि पर सुरेश जैन आईएएस भोपाल अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के अध्यक्ष डी के जैन इंदौर व कार्यकारी अध्यक्ष व बुन्देलखण्ड के प्रभारी सन्तोष कुमार जैन घड़ी सागर तथा मध्यांचल कमेटी के प्रचार प्रमुख व श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री तथा श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि के उपाध्यक्ष राजेश जैन रागी (वरिष्ठ पत्रकार) बकस्वाहा, एडवोकेट अरविन्द रवि सागर, नैनागिरि व विरागोदय कमेटी के ऋषभ कुमार जैन , कवीस सिंघई, अमृत लाल सचिव, रोहित जैन , जिनेश जैन, मनीषा, पथरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।