Home सागर प्राकृत विद्या शिक्षण शिविर का सामूहिक समापन 25 मई को: शिविर प्रतिनिधिमंडल...

प्राकृत विद्या शिक्षण शिविर का सामूहिक समापन 25 मई को: शिविर प्रतिनिधिमंडल ने की कुलगुरु प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता से की सौजन्य भेंट

40
0

सागर (विश्व परिवार)। आचार्य समय सागर जी महाराज, आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज, आचार्य वसुंनंदी जी महाराज, परम पूज्य प्राकृताचार्य सुनील सागर जी महाराज एवं अनेक दिगंबर जैन संतों के पावन आशीर्वाद एवं प्राकृत भाषा विकास फाऊंडेशन तथा अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संपूर्ण भारतवर्ष में संचालित प्राकृतविद्या शिक्षण शिविर का सामूहिक समापन दिनांक 25 मई को श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नैनागिर जी से संपन्न किया जाएगा। शिक्षण शिविर के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ ने बताया कि शिक्षण शिविर के समापन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ,समापन समारोह में मध्य प्रदेश प्रांत से विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रण दिया जा चुका है। शिक्षण शिविर के समापन समारोह में मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर संचालित प्राकृतविद्या शिक्षण शिविर का सामूहिक समापन समारोह भव्य आयोजन के साथ संपन्न किया जाएगा। शिक्षण शिविर में संचालित विभिन्न विषयों की कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों से समागत लगभग 40 विद्वानों का भी विशिष्ट सम्मान किया जाएगा ।सम्मान समारोह में विशिष्ट समागत अतिथियों के क्रम में शिविर प्रतिनिधि मंडल एवं संस्था के पदाधिकारीयों ने सर डॉक्टर हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलगुरु प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता से भी सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें शिविर की उद्देश्यपूर्ण संरचना, उपलब्धियाँ एवं प्राकृत भाषा की शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर शिविर पाठ्यक्रम एवं प्राकृत साहित्य की प्रतियाँ कुलगुरु को भेंट की गईं।
प्रो. गुप्ता ने शिविर की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि “प्राकृत भाषा के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।” उन्होंने भविष्य में इस दिशा में शैक्षणिक सहयोग के सुझाव भी प्रदान किए। इस अवसर पर शिक्षण शिविर के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ ने शिक्षण शिविर में प्राकृत भाषा से संबंधित स्वयं द्वारा लिखित एवं संपादित साहित्य भी भेंट किया। प्रोफेसर गुप्ता ने शिक्षण शिविर की बारीकी से जानकारी प्राप्त करते हुए भारत की भावी पीढ़ी के निर्माण हेतु किए जा रहे कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की । शिविर प्रतिनिधि मंडल में प्रो रश्मि जैन सागर, पंडितश्री राजकुमार जैन शास्त्री सागर, सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणगिरी, डॉ.शैलेश जैन बांसवाड़ा, क्षेत्रीय संयोजक पंडित अनिल शास्त्री गुड़ा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र लोहारी, आनंद शास्त्री रामटोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here