रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर के अशोका रत्न स्थित 1008 श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे शान्तिनाथ भगवान के जन्म, तप, मोक्ष तीन कल्याणक के पावन अवसर पर दिनांक 26 मई 2025 सोमवार को प्रातः 6.15 बजे से श्रीजी का प्रक्षाल, मूलनायक भगवान की मनोहारी श्वेत मूरत पर महा मस्तकाभिषेक, वृहद शांतिधारा, नित्य नियम की पूजा, निर्वाण लाडू चढाकर, विश्व शांति हेतु शांति विधान का आयोजन किया जा रहा है, संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के समाधीस्थ होने से पूर्व इस मन्दिरजी का उनके चरणरज के अतिशय से भूमि पूजन हुआ था, जिसकी वेदी प्रतिष्ठा बड़े हीं अध्यात्मिक पूजा पाठ से 16-18 मई को संपन्न हुई।
मन्दिरजी के निर्माण व वेदी मे श्रीजी के विराजमान होने के पश्चात ये कल्याणक के बाद प्रथम कार्यक्रम का आयोजन है, शांतिधारा करने वाले सौभाग्यशाली श्रावक का चयन किया जायेगा, श्री शान्तिनाथ भक्त परिवार ने सभी श्रावक परिवारों को इस अवसर का लाभ लेकर पुण्यार्जन करने हेतु आमंत्रित किया है।