श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश रारा ने स्वर्गीय रामजीलाल अग्रवाल को अपनी विनयांजलि में कहा कि परम गौ भक्त एवं अग्रवाल समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष रामजीलाल जी अग्रवाल का समाज सेवा के क्षेत्र में पितामह के सदृश स्थान था। वे सर्व समाज के प्रिय थे। राज्य अलंकरण से विभूषित श्री अग्रवाल के निधन से छत्तीसगढ़ प्रदेश ने एक महान गौ भक्त खो दिया। वह हमारे राजस्थान क्लब के संरक्षक थे। हम उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।