Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर औद्योगिक...

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर औद्योगिक सांख्यिकी के संबंध में औद्योगिक इकाइयों के साथ परिसंवाद…

55
0

रायपुर- मई 25: राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा दिनांक 24.05.2025 को भक्त माता कर्मा परिसर, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर स्थित कार्यालय परिसर में औद्योगिक  इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक  सांख्यिकी पर संवाद एवं विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अलताफ़ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा की गई। कार्यक्रम में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, रायपुर के अतिरिक्त संचालक श्री एन. के. बुलीवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संचालन श्री आर. के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अलताफ़ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक ने देश की अर्थव्यवस्था में विनिर्माण करने वाली इकाइयों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इन इकाइयों से प्राप्त होने वाले रियल टाइम डाटा के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु नीतियों का निर्माण एवं अब तक की प्रगति का मूल्यांकन अच्छी तरह से किया जा सकेगा। उन्होनें विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों एवं सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने हेतु राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की भूमिका के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री एन बुलीवाल ने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सही आंकड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री सपन कुमार साहा, श्री कमलेश घोष, श्री अजय अग्रवाल एवं कुमारी स्वेता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, नंदन औद्योगिक समूह, महेंद्र पावर एंड स्पंज, सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड, शर्मा इंडस्ट्रीज़, अनिमेष इस्पात, एसक्वायर फुड एंड बेवेरेजेस, बजरंग केमिकल्स डिस्टिलरी, सारडा एनर्जी एवं मिनरल, मिशन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, ओडिशा कंक्रीट, रश्मि स्पंज एंड आयरन लिमिटेड, गणेश बेकर्स, शिव स्नैक्स, दिल्ली एम एस डबल्यू सोल्युशंस लिमिटेड, ख्याति स्पंज एंड पावर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण – 2023-24 का कार्य समय पर पूर्ण करने पर औद्योगिक  इकाइयों के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र भी वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here