ललितपुर। दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में स्थानीय एवं क्षेत्र के विभिन्न जैन मंदिरों में 8 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिला शिविर संयोजक डॉ. आलोक शास्त्री एवं पं. मुकेश शास्त्री के मार्गदर्शन में तालबेहट के वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का भव्य शुभारम्भ किया गया। जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार मिलें एवं जैन धर्म की प्रववना के साथ श्रमण संस्कृति जयवंत हो। कार्यक्रम के शुभारम्भ में रचना पुष्पेंद्र जैन ने ध्वजारोहण एवं अलका हितेंद्र पवैया ने मंगल कलश की स्थापना की। विनय कुमार नीलेश जैन गरेठा एवं देवेंद्र जैन बसार ने शांतिधारा का आयोजन किया। तत्पश्चात मूलनायक वासुपूज्य स्वामी, भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी एवं पारसनाथ स्वामी का पूजन विधान किया। सांगानेर से पधारे हर्ष भैया बड़ागांव एवं नितिन भैया टीकमगढ़ के नेतृत्व में शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रत्नकरण्डक श्रावकाचार, तत्त्वार्थसूत्र, द्रव्य संग्रह, छहढाला एवं बालबोध की कक्षाओं का शुभारम्भ किया। जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, जिसका समापन 31 मई को होगा। संचालन पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने किया। आभार व्यक्त प्रवीण भंडारी एवं कपिल मोदी ने संयुक्त रूप से किया। – डॉ. आलोक शास्त्री