रायपुर (विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित की गई है जिसे मैक सॉलिटेयर कहा जाता है । इस वर्ष 15 अप्रेल्र से 30 मई तक शाम 4:00 से 5:30 तक प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित किया गया है।
महिला सशक्तिकरण और उनके समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए, महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने सॉलिटेयर नामक एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की है इस कार्यक्रम का उद्येश्य महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उन्हें जीवन के विभिन्न आयामों में दक्षता प्रदान करना भी है।
मैक सॉलिटेयर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमैन रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं।
अब तक सॉलिटेयर कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका हैः
• The Art of Budgeting and Saving: इस प्रशिक्षण कक्षा में प्रशिक्षक के रूप में मीनाक्षी त्रिपाठी के द्वारा महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन और बचत की कला सिखाई गई, ताकि वे अपने आर्थिक निर्णयों को बेहतर ढंग से ले सकें।
• Self Defence: आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षक के रूप में डॉ. राजीव चैधरी के द्वारा महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम बनाया गया।
• I Am the Leader: इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के अंजलि शर्मा प्रशिक्षक के रूप में नेतृत्व कौशन को निखारते हुए महिलाओं को आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
• Personality Development with Balanced Life: व्यक्तित्व विकास के साथ संतुलित जीवन को प्रशिक्षक के रूप जेसी रचनी चंद्रवंशी जोन ट्रेनर ने महिलाओं को प्रभावी संवाद, व्यवहार एवं आत्म-अभिव्यक्ति की कला सिखाई गई।
• Easy Interior Hacks: इस सत्र में आर्किटेक्ट नेहा अगासे प्रशिक्षक के रूप में महिलाओं कम संसाधनों में घर या कमरे को सजाने और व्यवस्थित करने के आसान उपाय सिखाए गए।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि सॉलिटेयर कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाने में महत्वपर्ण भूमिका निभाते हैं। आने वाले समय में इस पहल के तहत और भी नवाचारपूर्ण व व्यवहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।