Home देश-विदेश भारत ने किया पाकिस्तान का पानी बंद, शाहपुर कंडी बांध के गेट...

भारत ने किया पाकिस्तान का पानी बंद, शाहपुर कंडी बांध के गेट हुए बंद

132
0

श्रीनगर (विश्व परिवार)। आखिरकार भारत ने पाकिस्तान का दाना-पानी बंद कर दिया है. दाना नहीं केवल पानी, वह भी भारत ने अपने वाजिब हक का पानी ही अपने इस्तेमाल के लिए कर रहा है. रावी नदी के पानी का बेहतर इस्तेमाल करने पंजाब में शाहपुर कंडी बांध का गेट बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही बांध में जल भराव शुरू हो गया है. बांध में करीब 400 फुट तक पानी भरने के बाद सिंचाई के लिए उपलब्ध हो जाएगा शाहपुर कंडी परियोजना से जम्मू-कश्मीर को 1150 क्यूसेक पानी मिलेगा और पंजाब को 200 क्यूसेक पानी मिलेगा. इसके साथ ही 200 मेगावाट बिजली उत्पादन का भी लक्ष्य रखा गया है. सबसे महत्वपूर्ण है कि परियोजना से जम्मू-कश्मीर की 32 हजार हेक्टेयर और पंजाब की पांच हजार हेक्टेयर भूमि संचित होगी, जो पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण बंजर हो रही थी।

  • पाकिस्तान में बह जाता था पानी

बांध निर्माण के पहले रावी नदी का भारत के हक का पानी बहकर पाकिस्तान चला जाता था. ऐसे में जम्मू-कश्मीर को उसके हिस्से का पानी दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 2018 में शाहपुर-कंडी परियोजना का शिलान्यास किया था. इस परियोजना के लिए करीब 2793 करोड़ रुपए की लागत आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here