Home national सेंसेक्स 352 अंक गिरकर 72,790 पर बंद, निफ्टी भी 90 अंक फिसला

सेंसेक्स 352 अंक गिरकर 72,790 पर बंद, निफ्टी भी 90 अंक फिसला

70
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। शेयर बाजार में आज यानी 26 फरवरी को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 352 अंक की गिरावट के साथ 72,790 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 90 अंक की गिरावट रही। ये 22,122 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी रही।

  • Paytm के शेयरों ने भरा फर्राटा

शेयर बाजार के खुलते ही ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम के शेयरों ने फर्राटा भर दिया और इसकी कीमत 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर लगने के साथ लॉक हो गई। बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च से बंद होना है मगर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ और उपायों की घोषणा की ताकि बैंक बंद होने के बाद लोगों को कम से कम परेशानी हो।

  • दूसरे बैंकों में जाएगा Paytm का UPI हैंडल

आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम के यूपीआई हैंडल यानी @paytm (भुगतान के लिए वर्चुअल एड्रेस या वीपीए) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बजाय कुछ चुने हुए बैंकों को सौंप दिया जाएगा ताकि सेवाओं में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से कहा है कि वह इस बारे में पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के अनुरोध पर विचार करे।

  • शुक्रवार को बाजार में रही थी मामूली गिरावट

इससे पहले 23 फरवरी (शुक्रवार) को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी 4 अंक की गिरावट के साथ 22,212 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स में भी 15 अंक की गिरावट रही, ये 73,142 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here