Home छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम की दरियादिली : विजय शर्मा ने भीड़ में बच्चों के...

डिप्टी सीएम की दरियादिली : विजय शर्मा ने भीड़ में बच्चों के साथ ली सेल्फी, रेलवे अधिकारी और पुलिसकर्मियों के काम में बंटाया हाथ

86
0

रायपुर (विश्व परिवार)। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के दरियादिली की दो तस्वीरें सामने आई. दरअसल आज रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित अमृत भारत स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए. इस दौरान आर्मी अफसर के कपड़े पहने बच्चों को देख वह गदगद हुए. उन्होंने भीड़ में बच्चों के साथ सेल्फी ली । वहीं रेलवे अधिकारी और पुलिस कर्मियों को काम करते देख खुद डिप्टी सीएम ने भी हाथ बटाया और मुख्य मंच पर एलईडी टीवी को लगाते नजर आए. राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में आयोजित अमृत भारत स्टेशन मे शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें लगभग 2700 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 17 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया । मोदी ने लगभग 41,000 करोड़ की रेल परियोजनाओं की पूरी देश में सौगात दी है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचते ही बच्चों को आर्मी अफसर के कपड़े पहने देख उनके साथ घुल मिल गए और बच्चों के साथ सेल्फी ली, बच्चों से बातचीत भी की. वहीं दूसरी ओर मुख्य मंच पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी सौगात देने जा रहे थे । उसी वक्त डिप्टी सीएम एलईडी टीवी को मुख्य मंच पर लगाते नजर आए. उस वक्त राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन भी मंच पर बैठे हुए थे और उन्हें एलईडी टीवी में वीडियो सही तरह से नहीं दिखाई दे रहा था. उसी वक्त LED टीवी को रेलवे और पुलिस के अधिकारी सही तरीके से लगा रहे थे. अधिकारियों को एलईडी टीवी लगाते देख विजय शर्मा भी जुट गए और LED टीवी लगाने में अधिकारियों का हाथ बटाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here