रायपुर (विश्व परिवार)- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता को लेकर प्रदेश सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार सीजीपीएससी के परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए रिफार्म कमेटी (सुधार आयोग) का गठन करेगी। वित्त मंत्री ने विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि सीजीपीएससी एग्जाम प्रक्रिया को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए एक रिफार्म कमेटी (सुधार आयोग) का गठन किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के युवाओं के हितों का भी खास ध्यान रखा जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को यूपीएससी की भी तैयारी में लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी में छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति पर आधारित प्रश्न पत्रों का समावेश किया जाएगा। स्थानीय छत्तीसगढ़िया युवाओं के हितों की रक्षा की जा सके और बेस्ट ट्रांसपेरेंट मॉडल अप्लाई किया जा सके।