रायपुर (विश्व परिवार)। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए पैनल आपरेटर नीतीश दीवान की दूसरी बार ईडी रिमांड गुरुवार को पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। भिलाईनगर के नीतीश को ईडी ने 17 फरवरी को रायपुर से गिरफ्तार कर दूसरी बार 29 फरवरी तक के लिए रिमांड पर लिया था।
इससे पहले विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के अवकाश पर रहने के कारण उसे दूसरी कोर्ट में पेशकर तीन दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में उसे पेश किया गया। इस दौरान ईडी के अधिववक्ता सौरभ पांडेय ने पूछताछ अधूरी होने का हवाला देते हुए पूछताछ करने के लिए तीन दिन की रिमांड का आवेदन दिया। अदालत में ईडी के आवेदन को स्वीकार कर नीतीश दीवान को ईडी को सौंपने का आदेश दिया।