Home रायपुर यात्रियों का इंतजार अब खत्म, तीन महीने बाद सारनाथ एक्सप्रेस नियमित दौड़़ेगी

यात्रियों का इंतजार अब खत्म, तीन महीने बाद सारनाथ एक्सप्रेस नियमित दौड़़ेगी

53
0

रायपुर (विश्व परिवार)। उत्तर भारत में पड़ने वाले कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रशासन ने सारनाथ एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 29 फरवरी तक अलग-अलग तारीख में रद कर रखा था। सारनाथ एक्सप्रेस के रद होने की वजह से प्रयागराज, वाराणसी और छपरा जाने वाले यात्रियों को पिछले तीन महीने से काफी परेशानी का सामान करने के साथ दूसरे ट्रेनों से जाने को मजबूर होना पड़ रहा था। वहीं उत्तर भारत जाने वाले इस मुख्य ट्रेन के नियमित ना चलने के कारण यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया था।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस बुधवार को रद रहेगी और गुरुवार से अब नियमित फिर से अपनी पटरी पर दौड़ेने लगेगी।ठीक इसी तरह दुर्ग से चलकर छपरा जाने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 29 फरवरी को रद रहेगी और एक मार्च से नियमित चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here